Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

‘कुंडली भाग्य’ फेम मनित जोरा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, शादी में रखी थी No Phone Policy

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मनीत जोरा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड संग शादी कर ली है। आपको बता दें कि मनित ने 9 जुलाई को गर्लफ्रैंड संग शादी की थी परंतु अब उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया है। एक्टर की पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी की है। एंड्रिया एक डांस टीचर हैं। टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मनीत जोरा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड संग शादी कर ली है। आपको बता दें कि मनित ने 9 जुलाई को गर्लफ्रैंड संग शादी की थी परंतु अब उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया है। एक्टर की पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी की है। एंड्रिया एक डांस टीचर हैं।

दो महीने में की शादी

वहीं शादी के बारे में बात करते हुए मनित ने एक नामी वेबसाइट को बताया कि – ‘मेरे पिता की तबीयत बहुत खराब थी, मैं अकेले ही सारा कुछ मैनेज कर रहा था, जिसमें मेरी पहली प्रायोरिटी मेरे पापा की हेल्थ थी इसलिए मुझे जल्दबाजी में शादी करनी पड़ी।’ आगे मनित ने बताया कि पिता की तबीयत काफी खराब हो रही थी इसलिए उन्होंने यहां शादी दिसंबर में करनी थी पापा की हेल्थ के कारण उन्हें जुलाई में ही शादी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि सब कुछ दो महीने में ही उन्होंने प्लान किया था।

शादी में थी नो फॉन पॉलिसी

मनित की शादी 9 जुलाई को हुई थी और उनकी शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई क्योंकि उन्होंने अपनी शादी में नो फॉन पॉलिसी रखी थी। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि -‘मैंने निमंत्रण में बहुत ही विनम्रता से सभी को कहा था कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट न करें, क्योंकि यह मेरी पत्नी के बारे में है। उन्हें पोस्ट करने की आदत नहीं वह बहुत ही असहज हो जाती हैं।’

उदयपुर में लिए थे सात फेरे

मनित ने अपनी गर्लफ्रैंड एंड्रिया के साथ उदयपुर के एक रिजोर्ट में सात फेरे लिए थे। वहीं आउटफिट की बात करें तो एक्टर ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। गले में ग्रीन माला और हाथों में तलवार लिए वह काफी हैंडसम दिख रहे थे। वहीं उनकी वुड टू बी वाइफ ने आइवरी कलर का फ्लॉवर प्रिंट लहंगा, सिल्वर कलर का मैचिंग नेकलेस और लाइट मेकअप किया था।

दोस्तों ने मचाया थी खूब धमाल

आपको बता दें कि भले ही शादी गुपचुप थी लेकिन मनित ने शादी में अपने खास दोस्त श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर और अंजुम फाखी को भी बुलाया था। श्रद्धा और धीरज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह दोनों साथ में डांस करते दिख रहे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.