Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

कुएं में नहाते समय साथी को डूबता देखा तो दूसरे बच्चे ने लगा दी छलांग दोनों की मौत

सिवनी। जिले के धूमा थाना क्षेत्र के पुनवाराकला गांव में बुधवार सुबह खेलते-खेलते खेत के कुएं में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीसरे बालक ने कुएं में डूबे बच्चों की जानकारी स्वजनों व ग्रामीणों को दी।

ग्रामीणों ने बच्चों को कुएं से बाहर निकाला और धूमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डाक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतकों के शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। धूमा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

परिवार में गमगीन माहौल

पुलिस ने बताया कि मृतकों में रामजी पुत्र सूरज मरकाम (12) कक्षा सातवीं में पढ़ता था। दुर्गेश पुत्र निरंजन यादव (11) कक्षा छठवीं में पढ़ रहा था। बच्चों की मौत से परिवार व स्वजनाें में गमगीन माहौल है।

एक को बचाने के प्रयास में दूसरा डूबा

जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर पुनवाराकला गांव में दर्दनाक घटना से क्षेत्रवासियों में शोक का माहौल है। धूमा थाना प्रभारी आशीष जैतवार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे बजे स्कूल जाने से पहले तीन बच्चे खेलते-खेलते सड़क किनारे खेत के एक कुएं के पास पहुंच गए। बिना मुंडेर के कच्चे कुएं में तीनों बच्चे नहा रहे थे। इसी दरम्यान एक बच्चा कुएं में डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में दूसरे बच्चे ने भी कुएं में छलांग लगा। दोनों को डूबता देख, वहां मौजूद तीसरा बालक दौड़ता भागता स्वजनों व ग्रामीणों के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.