Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

कुदुदंड से डबरीपारा तक आज शाम नहीं आएगा पानी

बिलासपुर। शहरवासियों को स्वच्छ जल आपूर्ति व वर्षा ऋतु में दूषित पानी की वजह से होने वाले पीलिया व डायरिया रोग को दरकिनार करने निगम क्षेत्र में वाले पानी टंकियों का सफाई कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को कुदुदंड के उच्च स्तरीय जलागार के जल प्रदाय क्षेत्र कुदुदंड, तिलकनगर, डबरीपारा, राजेंद्र नगर, सिंधी कालोनी, ओमनगर, जरहाभाठा और वेयर हाउस रोड एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम जलप्रदाय बाधित रहेगा।

टंकी सफाई के इस काम को पूरा करने में चार से छह घंटे का समय लगेगा। जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया कि इससे रहवासियों को पानी को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सुबह के समय होने वाले पानी सप्लाई के दौरान आवश्यकता के हिसाब से पानी का संग्रहण कर लें।बाक्स तीस हजार से ज्यादा परिवार होंगे प्रभावित कुदुदंड पानी टंकी शहर की सबसे बड़ी पानी टंकी है।

इसके बंद रहने से शहर के एक बड़े क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। करीब 30 हजार से ज्यादा घरों में पानी सप्लाई नहीं होगी। इससे पहले इस पानी टंकी की सफाई चार महीने पहले की गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.