खंडवा। मुंबई से चलकर गोरखपुर को जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के बुधवार को खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा देख जीआरपी पुलिस सहित अन्य रेलवे अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची।
हंगामे के चलते कुशीनगर एक्सप्रेस खंडवा जंक्शन पर करीब 15 मिनट रुकी रही। दरअसल हंगामा ट्रेन के पैंटी कार के कर्मचारी कर रहे थे, जिनके साथ कुछ देर पहले भुसावल जंक्शन पर कुछ अवैध वैंडरों ने जमकर मारपीट की थी।
यही नहीं, उन्होंने ट्रेन के पेंट्री कार के डब्बे में घुसकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के डाक्यूमेंट और कैश भी ले गए। पैंट्री कार के कर्मचारियों का आरोप था कि अवैध वेंडरों के पक्ष में जीआरपी और आरपीआफ का स्टाफ भी था।
उन्होंने मारपीट को नहीं रोका और उन वैंडरों पर कोई कार्रवाई नहीं की। मामला भुसावल स्टेशन का होने के कारण खंडवा स्टाफ ने शिकायत दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ताओं को दो आरक्षकों के साथ वापस भुसावल भेज दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.