बता दें कि शनिवार को इस क्षेत्र में पत्थरों के अवैध खनन को रोकने के लिए बंद डिप्टी रेंजर लाल सिंह और उनकी टीम पर खनन माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया था। हमले डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे उन सारे रास्तों को बंद करा रहे थे, जहां से वाहनों के जरिए खनिज संपदा का अवैध परिवहन होता है। हमलावरों में हकीमखेड़ी का सरपंच पति तौफीक समेत 30-40 लोग शामिल थे।
रायसेन। खनिज माफियाओं की वन क्षेत्र में घुसपैठ बंद करवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर शनिवार को हमले के बाद प्रशासन ने अगले दिन ग्राम हकीमखेड़ी वन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ लगभग एक दर्जन जेसीबी मशीन लेकर हकीमखेड़ी गांव पहुंची और अवैध खदानों को बंद कराने की कार्रवाई की। इस दौरान गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस टीम वनकर्मियों पर हमले के आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। एएसपी व डीएफओ भी हकीमखेड़ी गांव में पहुंचे।
यह भी पढ़ें-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.