जबलपुर। आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में बुधवार की सुबह एक फिलिंग सेक्शन में विस्फोट हो गया। इस घटना में एक आयुध वीर संविदा श्रमिक घायल हो गया। बुरी तरह से घायल इस श्रमिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओएफके के भरण अनुभाग क्रमांक नौ में मल्टीमोड हैंडग्रेनेड की फिलिंग का काम हो रहा था
भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओएफके के भरण अनुभाग क्रमांक नौ में मल्टीमोड हैंडग्रेनेड की फिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक बारूद में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से रघुनाथ नामक एक आयुध वीर संविदा कर्मी बुरी तरह झुलस गया।
गहन उपचार के लिए एक निजी अस्पताल के लिए रेफर
कर्मी के हाथ, जांघ और पीठ गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के तत्काल बाद घायल रघुनाथ को ओएफके हास्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने की वजह से उसे गहन उपचार के लिए एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.