Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

गणपति घाट पर हादसा, दो ट्रालों के बीच में फंसी कार , तीन लोग गंभीर घायल

गुजरी । राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह घाट पर दो अलग-अलग हादसे हुए। पहले ब्रेक फेल ट्राला आगे चल रहे टैंकर में जा घुसा। वहीं दोपहर 11 बजे इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहे ब्रेक फेल ट्राले ने आगे चल रही कार को अपनी चपेट में ले लिया।

कार में ही फंस गए थे लोग

कार में बैठा पूरा परिवार कार में ही फंस गया। बड़ी मशक्कत कर बाहर निकालकर उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । जानकारी लगते ही काकड़दा पुलिस पहुंची।

टैंकर में जा घुसा ट्राला

जानकारी अनुसार सुबह 8 बजे घाट उतर रहा ट्राला ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर आगे चल रहा टैंकर में पीछे से जा घुसा। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।

वहीं 11 बजे इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला ने ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सुबह हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में जा घुसी ।

कार में सवार डॉक्टर सहित परिवार इंदौर से बड़वानी जा रहा था। हादसे में सभी कार में ही फंस गए। स्थानीय विधायक पांचीलाल मेड़ा एवं ग्रामीणों की मशक्कत के बाद कार में फंसे परिवार के सदस्यों को 1 घंटे बाद बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से धामनोद अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया ।

हादसे में लव कीर्ति जोशी उम्र 50 वर्ष इंदौर,ललिता लव जोशी उम्र 38 साल, प्रणिता मनीष उम्र 30 वर्ष घायल हुए। जानकारी लगते ही काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान, आरक्षक बलवीर सिंह यादव, अनिल कुमार मौरे सहित डायल हंड्रेड टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।

विधायक ने कार के ऊपर चढ़कर फंसे परिवार को निकाला बाहर

गणपति घाट पर हुए हादसे में स्थानीय धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ग्राम पलाशमाल जा रहे थे । तभी गणपति घाट पर हादसा देखते ही वहीं पर रुक गए और तुरंत अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी। विधायक मेड़ा ने भी ग्रामीणों के साथ कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया, किंतु दो ट्रालों के बीच में कार फंसी होने के कारण परिवार के सदस्यों को निकालने में काफी दिक्कत उत्पन्न हो रही थी।

इसके बाद क्रेन की मदद से ट्राले को हटाकर पहले कार को बाहर निकलवाया गया और विधायक ने कार के ऊपर चढ़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर टोल एंबुलेंस से तुरंत उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा। घटना के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई।

लायंस क्लब की टीम सूचना मिलते ही पहुंची अस्पताल

घटना की जानकारी लगते ही लायंस क्लब की टीम तुरंत धामनोद अस्पताल पहुंची। मनोज नाहर, विजय पारीक, सोनू गांधी, विजय जैन ने घायलों की मदद कर उन्हें इंदौर रेफर करवाया गया।

क्या कहना है इनका

गणपति घाट क्षेत्र में 11:30 बजे के करीब कार और ट्रको में भयानक सड़क हादसा हो गया। 1 कार 2 ट्रकों के बीच में जाकर फंसी । जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत से फंसे लोगों को बाहर निकला गया। दो महिलाएं घायल हुई और एक पुरुष को गंभीर चोट आई।

पांचीलाल मेड़ा, धरमपुरी विधायक

घाट क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन घायलों को अस्पताल लाया गया था जिनका प्राथमिक उपचार कर उच्च ट्रीटमेंट के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया ।

डॉक्टर कीर्ति बोरासी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.