Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

गांव-गांव में हो रहा नशे का कारोबार 15 दिनों में करोड़ो की शराब जब्त

झाबुआ। जिले में अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों से शराब गुजरात भेजी जा रही है। पिछले 15 दिनों में ही पुलिस ने पांच करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की है, जबकि यह धंधा लंबे समय से चल रहा है।

शराब के अलावा जिले के कई क्षेत्रों में गांजा, ड्रग्स जैसे मादक पदार्थ का भी चलन जोर-शोर से शुरू हो गया है। नशे की चपेट में युवा पीढ़ी आती जा रही है। जिले में हर जगह अवैध शराब के अड्डे बन चुके हैं। हालांकि, पुलिस शराब को पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब का धंधा जमकर हो रहा है।

अवैध शराब का कारोबार हो रहा

कहने को तो जिले में शराब के ठेके दिए गए हैं, इन दुकानों से सरकार को सवा दो करोड़ रुपये का राजस्व भी प्राप्त होता है, लेकिन इससे कई गुना अधिक अवैध शराब का कारोबार जिले में हो रहा है। विभिन्न वाहनों से छुपाकर शराब का व्यवसाय जमकर किया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब अवैध शराब मिल जाती है, इसके साथ ही ड्रग्स व गांजा जैसे मादक पदार्थ भी अब तो जिले में आने लगे हैं, इससे युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आती जा रही है।

करोड़ों की शराब का होता है आवागमन

पिछले 15 दिनों में पिटोल पुलिस ने पांच करोड़ से अधिक की शराब जो प्रदेश से गुजरात ले जाई जा रही थी, उसे पकड़ा है। इससे यह साबित होता है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार जमकर होता है। करोड़ों रुपये की शराब गुजरात भेजी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जबकि यह कारोबार लंबे समय से चला आ रहा है।

युवा पीढ़ी को बचाना होगा

सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर का कहना है कि अवैध शराब बिकना अब तो आम बात हो गई है। करोड़ों रुपये की शराब जिले से होकर गुजरात भेजी जाती है। जिले में भी यह कारोबार जमकर हो रहा है। अब तो गांजा व ड्रग्स जैसे मादक पदार्थ की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है। इस ओर गंभीरता दिखाने की जरूरत है। अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

नागरिक राजेशसिंह राठौर का कहना है कि पालकों को भी अपने युवा बच्चों की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। नशे का कारोबार जिले में जमकर हो रहा है। युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फसकर बर्बाद हो रही है। नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की आवश्यकता बनी हुई है।

दिए हैं निर्देश

एसपी अगम जैन ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसमें सफलता भी मिल रही है। पिछले 15 दिनों में पिटोल पुलिस ने करोड़ों रुपये की शराब जब्त की है। सभी थाना प्रभारियों को इस अवैध कारोबार को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लगातार इस कार्य में लगी हुई है।

फैक्ट फाइल

  • 10 लाख 41 हजार जिले की जनसंख्या
  • जिले में 6 ब्लाक
  • जिले में 870 गांव
  • जिले में 375 पंचायते
  • शासकीय शराब की दुकानें करीब 30
  • इन दुकनो का ठेका- करीब सवा दो करोड़

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.