बलरामपुर। बलरामपुर जिले की चांदो पुलिस ने गो हत्या के आरोप पर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के परिचित एक ग्रामीण की शिकायत पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपितों के पास से पका मांस व मवेशी को मारने में उपयोग धारदार हथियार बरामद किया गया है। सभी आरोपितों को रिमांड पर भेजा गया है।
ग्राम जरियों (सोहरटोली) निवासी रविन्दर ने थाने में शिकायत की थी कि ग्राम के ही नवी प्रकाश खाखा (35), ग्राम मड़वा के मार्टिन खाखा (35), प्रवीण मिंज (35),मंगल दीप लकड़ा ( 22),जरियों निवासी प्रकाश तिग्गा (30), लोरेज लकड़ा ( 45), मड़वा निवासी अगस्तुज केरकेट्टा (45), पिंगल केरकेट्टा (32), अनिल कुजूर (20), फ्रांसिस लकड़ा (35) उसके घर पहुंचे थे। सभी ने उससे कहा कि उन लोगों ने मवेशी की हत्या की है। मांस बनाने में सहयोग करने की बात कह सभी उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए। रात के अंधेरे में जंगल में सभी ने मांस काटना शुरू किया। डर से वह भाग निकला था। मोबाइल नहीं होने के कारण रात को वह पुलिस को सूचना नहीं दे सका। अगले दिन ग्राम पंचायत चटनिया में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी थी। सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद तत्काल सभी आरोपितों को पकड़ लिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी चांदो सम्पत राम पोटाई, चौकी प्रभारी गणेशमोड सतीश सोनवानी, एएसआई राजकिशोर खलखो, प्रधान आरक्षक हेमचरण वारंगे, ईनायत खान, आरक्षक संदीप कुजूर, विकास तिर्की, दारा सिंह पैकरा, गौकर्ण मराबी, सदानंद तिर्की, मुकेश सिदार, तेजु राम, अशोक नाग , विनोद माझी , माखन लाल राठौर सक्रिय रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.