Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

घट्टिया में प्रभात फेरी में जा रहे युवक को कार चालक ने मारी टक्कर, पैर कटा, हालत गंभीर

घट्टिया। उज्जैन-आगर मार्ग पर तहसील मुख्यालय के चौराहा पर सुबह सुबह प्रभात फेरी में जा रहे युवक विजयपाल सिंह पिता शंकर सिंह पवार निवासी घट्टिया को कार चालक (एमपी 09 जेड एम 2069) ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

कार चालक लगभग 200 मीटर से अधिक वाहनों व ठेला गाड़ी को अपनी चपेट में लेता हुआ मांगलिक भवन के सामने पत्थर आने पर रुका । घटनास्थल से थोड़ी आगे प्रभात फेरी जा रही थी अगर गाड़ी नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना सुबह 6:30 बजे मुख्य चौराहे पर हुई। विजयपाल सिंह प्रभात फेरी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान आगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में विजयपाल का एक पैर कटकर अलग हो गया। वहीं, राजेंद्रसिंह पवार को भी चोट लगी है।

मुकुल पुत्र राजेश सुनहरिया सोया प्लांट से काम कर घर लौट रहा था कि गाड़ी साइड में खड़ी कर रहा था कि कार चालक ने उसकी बाइक (एमपी 13 जेडए 8752) को जोरदार टक्कर मार दी युवक अलग हट गया नहीं तो चपेट मे आ जाता। कार ने दूध लेने वाले युवक की बाइक (एमपी 13 एफ क्यू 7717) को भी जोरदार टक्कर मारते हुए दो ठेले और एक गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। 200 मीटर दूर बड़ा पत्थर आने से कार रुक गई।
कार में से लोगों ने खींचकर युवक को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर कार को जेसीबी की मदद से थाने पहुंचाया। अगले चौराहे पर पुलिस बल व रक्षा समिति सदस्य प्रभात फेरी में व्यवस्था बना रहे थे। एक्सीडेंट पहले चौराहे पर हुआ।
सुबह-सुबह हुए हादसे को लेकर लोगों में अनेक प्रकार की चर्चा है। चौराहे पर बैरिकेडस लगाने और गति अवरोधक बनाने की मांग भी की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क बनने के बाद वाहन काफी तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं। इस कारण हादसों की संभावना रहती है। रिहायशी इलाकों में वाहनों की गति सीमा निर्धारित करना चाहिए।
गनीमत रही कि पत्थर आ जाने से कार रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा होता। कुछ ही दूरी पर प्रभु श्री राम की प्रभात फेरी निकल रही थी जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.