आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम आज, शामिल होंगे मंत्री मंत्री डा. मोहन यादव। उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव का गुरुवार को नगर आगमन हो रहा है। वे सुबह आठ बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जिसके बाद 10.30 बजे कला महाविद्यालय पनागर में विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद दोपहर 2.15 बजे मानस भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 4.15 बजे कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
– भक्ति धाम गौरीघाट में नौ से 15 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। इस सात दिवसीय आयोजन में पूर्व आयुक्त पंडित वेद प्रकाश शर्मा द्वारा व्यासपीठ का पूजन कर आचार्य से आशीर्वाद लेंगे। भक्ति धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सात दिवस की कथा के अवसर पर समस्त भक्त श्रद्धालुओं द्वारा भोले के जयकारे लगाते हुए पूजन-अर्चन किया गया। कथा व्यास अशोकानंद महाराज ने कथा की गंगा प्रवाहित की। शिव महापुराण कथा में शामिल हजारों भक्तों द्वारा भोले के जयकारे लगाए, जिससे पूरा पांडाल गूंज उठा और हर तरफ से हर हर महादेव की आवाज आने लगी। कथा में गोपाल सावलानी, दीपक पंजवानी, विजय पंजवानी, अशोक पंजवानी, अरुण तिवारी व बबलू पांडे सहित अन्य शामिल हुए।
मुख्यमंत्री का आगमन आज, लाड़ली बहनों को मिलेगी योजना की तीसरी किस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को नगर आगमन हो रहा है। इस दौरान वे लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त बैंक खातों मेें डालेंगे। विवेकानंद पार्क से लेकर अस्पताल तिराहे तक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत रोड शो में शामिल होंगे। 153 करोड़ की लागत से 20 निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के हितलाभ का वितरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे सैनिक स्कूल के हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.