Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

घोगरा नाले में सेल्फी लेते समय 2 युवक तेज बहाव में बहे, 32 घंटे बाद भी नहीं चला पता

बालाघाट। जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बिठली के आमा नाला-दुगलई के बीच घोगरा नाले पुलिया के नीचे पत्थरों से शनिवार को सुबह दस बजे दो युवक सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान तेज पानी का बहाव आया और दोनों युवक बह गए। दोनों युवकों का 32 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चला पाया है। पुलिस ने रविवार को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर तलाश किया। बालाघाट से एसडीईआरएफ व होमगार्ड की टीम बुलाकर दिन भर खोजबीन की गई। उसके बाद भी दोनों का पता नहीं चला सका है।

आमा नाला से भगतपुर मार्ग पर सड़क में पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। जहां पर सुखदेव गोंड (21) ग्राम छोटी घोंदी निवासी, गोविंदा पिता चमरू सिंह गोंड (22) निवासी ग्राम हर्रानाल व प्रहलाद पिता तुलसी गोंड (23) ग्राम कोरका निवासी तीनों शनिवार को सुबह दस बजे गांव के लिए आ रहे थे। इसी दौरान घोगरा नाले के पुलिया के पास पहुंचते ही गोविंदा गोंड और प्रहलाद गोंड ने सुखदेव को शैंपू लेने के लिए दुकान भेज दिया। दोनों पुलिया के नीचे पत्थरों में चढ़ गए।

सुखदेव शैंपू लेकर आया तो उस जगह दोनों नहीं दिखे। सुखदेव ने आसपास तलाश किया। वह नहीं मिले तो घर जाकर स्वजनों को सूचना दी। शनिवार को देर शाम तक दोनों के स्वजनों ने ढूंढने का प्रयास किया। दोनों के नहीं मिलने पर बिठली पुलिस चौकी में सूचना दी।

दोनों युवकों का नहीं चल पाया पता

तीनों युवक शनिवार को पुलिया निर्माण कार्य से घर लौट रहे थे। इसी बीच घोगरा नाले के पुलिया के पास पत्थरों पर दो युवक चढ़कर सेल्फी लेते रहे होंगे। तीसरा उनके लिए शैंपू लेने गया था। दोनों पत्थर से गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गए। एसडीईआरएफ व होमगार्ड की टीम के साथ की तलाशी की गई। शाम तक कहीं पता नहीं चल पाया। सोमवार को फिर से तलाश की जाएगी।

वीरेंद्र वरकड़े, थाना प्रभारी रूपझर।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.