Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

चरगवां के तिनेटा में तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर पलटा, युवक समेत चार बच्‍चों की मौत; दो बच्चे घायल

जबलपुर। थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा में ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों की मौत गई। हादसे में दो बच्चे घायल हुए हैं। सभी एक ही ग्राम तिनेटा देवरी के रहने वाले थे। धर्मेंद्र ठाकुर ( गौंड ) उम्र 18 वर्ष ट्रैक्टर को चला रहा था। वह भी तिनेटा देवी का रहने वाला है। ट्रैक्टर से पानी लेने के लिए निकला था। ट्रैक्टर पर परिवार के और बच्‍चे भी बैठ गए। तेज गति से चलाने की वजह से ट्रेक्टर अनियन्त्रित होकर पलट गया। सभी को मेडिकल कालेज भेजा गया है।

मरने वाले व घायलों के नाम

 

मरने वालों में धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर उम्र 18 वर्ष, देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े उम्र 15 वर्ष, राजवीर पिता लखनलाल गौंड उम्र 13 वर्ष, अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे उम्र 12 वर्ष व लकी पिता लोचन मरकाम उम्र 10 वर्ष, जबकि घायलों में दलपत पिता निरंजन गौंड उम्र 12 वर्ष व विकास पिता राम कुमार उइके उम्र 10 वर्ष शामिल हैं। ज़िला प्रशासन ने मरने वाले बच्‍चों के परिजनों को 50,000 एवं घायलों को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

धर्मेंद्र ठाकुर की बहन की सोमवार शादी थी घर में बारात आना थी

पुलिस ने जानकारी में बताया कि धर्मेंद्र ठाकुर की बहन की सोमवार शादी थी घर में बारात आना थी। धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथ 12 वर्षीय अनूप बरकड़े 13 वर्षीय राजवीर ठाकुर 15 वर्षीय देवेंद्र वरकडे एवं 10 वर्षीय लकी मरकाम को ट्रैक्टर में लेकर बहन की शादी का सामान लेने के लिए घर से रवाना हुआ था वह घर से करीब 500 मीटर ट्रैक्टर लेकर पहुंच ही था कि ट्रैक्टर अनंत्रित होकर खेत में पलट गया जिसमें सवार धर्मेंद्र सहित पांच नाबालिकों की मौत हो गई।

 

स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल, रिश्तेदार ढांढ़स बंधाते रहे

 

दुर्घटना की सूचना स्वजन एवं ग्रामीणों को मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल था शादी कार्यक्रम में पहुंचे रिश्तेदारों द्वारा पीड़ित पक्ष को ढांढ़स बंधाया जा रहा था। घटना से पूरे ग्राम में शोक की लहर। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पांचों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.