जबलपुर। मौसम विभाग की माने तो एक पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़कर उत्तरी हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती परिसंचरण में तब्दील हो गया है। हवा का रुख भी दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी हो रहा है हवा में नमी आ रही है, जिससे बादल छा रहे हैं। इसके असर से चार दिसंबर से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है।
धूप के साथ दिन भर बादल भी छाए रहे
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम की रंगत सोमवार को भी बदली रही। धूप के साथ दिन भर बादल भी छाए रहे। हवा का रुख भी उत्तर-पूर्वी से बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गया जिससे जिससे दिन में ठंड का असर कुछ कम रहा। हालांकि रात में ठंडक बरकार रही। तापमान भी लगभग स्थिर रहा।
फीकी रही धूप की चमक
सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे, बीच-बीच में धूप भी निकली पर धूप की चमक फीकी रही। दक्षिण-पूर्वी हवा से वातावरण नरम-गरम रहा। शाम होते ही एक बार फिर वातावरण में ठंडक घुलने लगी। मौसम की बदली रंगत के बीच दिन का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं।
घूमने-फिरने के अनुकूल रहा मौसम
नव वर्ष के पहले दिन मौसम का मिला-जुला असर घूमने-फिरने वालों के लिए उपर्युक्त रहा। न ज्यादा ठंडक रही न गर्मी। पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाने वालों के लिए मौसम बेहद अनुकूल रहा। लोगों ने भी धूप, बादल के बीच जमकर सैर सपाटा किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.