Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

चींटी मार दवा खिलाकर चार साल के मासूम की हत्या, आरोपित महिला को आजीवन कारावास

भोपाल। राजधानी के ग्राम चीचली बैरागढ़ कोलार रोड में बच्चे की हत्या कर जलाने के मामले में आरोपित सुनीता सोलंकी को कोर्ट ने आजीवन कारावास और दो हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय के आठवें अपर सत्र न्यायाधीश बलराम यादव ने यह फैसला सुनाया है। शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक वर्षा कटारे और विजय कोटिया ने मामले की पैरवी की।

ये है पूरा मामला

वर्ष 2019 में ग्राम चीचली बैरागढ़ कोलार में रहने वाले नारायण मीणा का चार वर्ष का नाती वरुण घर के बाहर खेल रहा था। जब वह शाम तक घर वापस नहीं आया तो उसके स्वजन ने दो दिन तक उसकी तलाश की, जब वह नहीं मिला तो पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने छानबीन की तो पड़ोस में खाली पड़े मकान से बदबू आने पर उस घर का ताला तोड़ा गया तो एक बच्चे की अधजली लाश मिली, जिसकी पहचान उसी चार वर्षीय मासूम के रूप मे की गई।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मौके से पुलिस को किसी महिला के बाल बरामद हुए और घटनास्थल से गेहूं मिला था, जो आरोपित महिला सुनीता सोलंकी के घर तक जा रहा था। इस आधार पर पुलिस महिला के घर पहुंची, जहां एक टंकी में गेहूं रखे हुऐ थे और उसके आसपास कीटनाशक दवाई मिली जिसे पुलिस ने जब्त किया। संदेह के आधार पर सुनीता सोलंकी को गिरफ्तार किया गया।

चीटी मार दवा खिलाकर हत्या

प्रकरण में सुनीता व उसके पुत्र (अपचारी बालक) को अभिरक्षा में लिया गया, जिससे पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर वरुण का अपहरण कर उसे चींटी मार दवा खिलाकर मार दिया था और उसे गेहूं की टंकी में अपने घर में बंद कर दिया था। साथ ही अगले दिन उसकी लाश को बगल में सूने पड़े मकान में ले जाकर जला दिया।

इस घटना ने भोपाल पुलिस को हिलाकर रख दिया था। मामले में नाबालिग की हत्या के बाद गांव में तनाव हो गया था। आरोपित महिला को बच्चे के स्वजन के बीच से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। यह पहला ऐसा मामला था, जब स्वयं पुलिस महानिदेशक मौके पर पहुंचे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.