Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

चुनाव आयोग की बैठक प्रारंभ, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने द‍िए सुझाव

 भोपाल (राज्य ब्यूरो)। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में चुनाव आयोग की बैठक प्रारंभ। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आयोग को सुझाव दिया कि फैमिली वोटर स्लिप जारी की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके की परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि किसी सदस्य का नाम छूट गया है या गलत जानकारी दर्ज हुई है तो उसे सुधरवाने के लिए नामांकन के अंतिम दिवस तक अवसर मिल सके।

चुनाव प्रचार के द्वारा हेट स्पीच पर कार्रवाई करने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाएं ताकि चुनाव के दरमियान शुचिता बनी रहे। चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर गलत जानकारी और फेक न्यूज पर रोक लगाने कदम उठाए जाएं। निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान की जो सुविधा दी गई है उसके लिए या प्रविधान भी किया जाए कि वह दो अवसर देने के बाद भी यदि मतदान नहीं करता है तो उसे अपना मत पत्र डाक के जरिए भेजने की अनुमति न मिले क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में इसको लेकर हेरा फेरी की शिकायत सामने आ चुकी है। जिन 123 मतदान केंद्रों को विलोपित किया गया है उनके मतदाताओं को कौन से केंद्र में समायोजित किया गया है इसकी जानकारी दी जाए ताकि मतदाता परेशान ना हो।

भाजपा की ओर से चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस एस उप्पल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी सहित अन्य अपना पक्ष रखा। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सीएल गौतम ने कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए थंब इंप्रेशन से लिंक किया जाए। भारतीय जनता पार्टी ने 39 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं उनके द्वारा किए जा रहे वहन को निर्वाचन में शामिल किया जाए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को मतदान केदो में तैनात किया जाए क्योंकि अभी होता यह है कि इन्हें रिजर्व में रखकर स्थानीय पुलिस बल को ही तैनात कर दिया जाता है जिससे गड़बड़ी की आशंका रहती है।

केन्द्रीय निर्वाचन दल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में सोमवार को भोपाल पहुँचा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पुष्प-गुच्छ के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार एवं उनके दल का स्वागत किया। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल, अनूप चंद्र पाण्डे, महानिदेशक निर्वाचन डॉ. नीता वर्मा, उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू एवं सचिव निर्वाचन पवन दीवान भी भोपाल आए हैं।

केन्द्रीय निर्वाचन दल 6 सितंबर तक प्रदेश में रहेगा। दल प्रदेश में आगामी चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेगा। साथ ही स्वीप गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेगा।

एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.