बालाघाट। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन में बालाघाट की सीमाओं में बनाए गए नाकों में पुलिस, परिवहन व एएसटी व एफएसटी द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की जा रही है। मंगलवार को थाना किरनापुर टीम और एफएसटी द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 20 सीजे 5059 चेकिंग के दौरान एक कार से दस लाख 40 हजार रुपये नकदी बरामद किए हैं।
आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक ये सातवां मामला है
एफएसटी किरनापुर द्वारा विधिवत नकदी जब्त कर कार्रवाई की गई। जांच टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान अब तक ये सातवां मामला है, जिसमें टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने अब तक जिले के 15 अंतरराज्यीय बाॅर्डर नाका एवं नौ अंतर्जिला बाॅर्डर नाकाें में कार्रवाई करते हुए कुल 36 लाख छह हजार 905 रुपये जब्त किए हैं। इससे पहले मोवाड़ा नाका थाना खैरलांजी में 4.18 लाख, रजेगांव में 3.97 लाख, बैहर एफएसटी चेकिंग में 2.42 लाख, कंजई नाका थाना लालबर्रा में 12.50 लाख व 64800 रुपये तथा बैहर एफएसटी चेकिंग में 1.91 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
रजेगांव नाके से जब्त 3.97 लाख लौटाए
20 अक्टूबर को चेकिंग अभियान के दौरान जांच दल ने वाहन क्रमांक एमएच 35 एआर 9060 से तीन लाख 97 हजार रुपये नकदी जब्त किया था। बुधवार को उक्त राशि विधिवत कार्रवाई के बाद वाहन चालक पक्ष को लौटा दी गई है। जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार तीन लोग काटीघाट गोंदिया से उगली केवलारी जा रहे थे। बताया गया कि राशि ले जा रहे लोगों द्वारा आगे कार्रवाई में अधिकारियों के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। इनमें बैंक जानकारी सहित अन्य दस्तावेज पेश किए गए, जो सही मिले। उक्त तीनों लोग दूध का व्यापार करते हैं और उगली केवलारी गाय खरीदने जा रहे थे। वैध साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद उन्हें उनकी राशि लौटा दी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.