छतरपुर। दबंगों द्वारा अभद्रता के मामले थम नहीं रहे हैं। छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिकौरा में नाली निर्माण कार्य के दौरान विवाद में दबंग ने देशराज अहिरवार नामक युवक के मुंह एवं कपड़ों में गंदगी (मल) लाकर भर दी। यही नहीं, जब उसने गांव की पंचायत में गुहार लगाई तो पंचायत ने भी दबंग का पक्ष लिया व उस पर 600 रुपये जुर्माना लगाकर राशि वसूल की गई। देशराज की जब किसी ने नहीं सुनी तो समाज के कुछ व्यक्तियों के साथ उसने थाने जाकर शिकायती आवेदन दिया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि गांव में पटेल समाज की चलती है, जैसा वे चाहते हैं, वैसा ही गांव में होता है। उधर, एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि थाने में आवेदन आया है, इसमें मैला खिलाने की बात नहीं है, हम मामले की जांच कर रहे हैं.थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक बिकौरा में शासकीय नाली निर्माण हो रहा है। वहीं, गांव का दबंग रामकृपाल पटेल टैंकर के पानी से नहाने आ गया। नाली निर्माण में लगा देशराज पिता राजाराम अहिरवार मिक्सर मशीन में ग्रीस लगा रहा था। उसके हाथ से थोड़ा सा ग्रीस उचटकर रामकृपाल पटेल के ऊपर गिर गया तो वह आपा खो बैठा और देशराज को जातिसूचक गालियां देने लगा। देशराज का आरोप है कि गालियां देने के बाद रामकृपाल घर गया और वहां से गंदगी (मल) लाकर उसके मुंह एवं कपड़ों में भर दिया। मौके पर कार्य कर हरीराम अनुरागी, गनेशी पाल, मुनिया पाल एवं रतिराम पाल ने उसे बचाया। पीड़ित पक्ष के स्वजन ने ग्रामवासियों को अपना दुखड़ा सुनाया तो रात्रि नौ बजे पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अर्जुन पटेल, मिठाई पटेल, ललिता पटेल, बालादीन पटेल एवं गुलजारी पटेल आदि पंचों ने दबंग के पक्ष में ही फैसला सुनाकर पीड़ित पर जुर्माना लगाकर राशि वसूल भी ली।
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज।
विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव।
भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा।
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय...
PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले।
विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन।
मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक!
CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।
देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.