छिंदवाड़ा। जिले के सांसद नकुल नाथ का पांच दिवसीय प्रवास पर रविवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। नागपुर हवाई अड्डे पर आगमन उपरांत कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सड़क मार्ग से होते हुये वे सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सतनूर पहुंचे, जहां कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा साथ ही अति आत्मविश्वास से दूर रहने की सलाह भी दी।
वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में बढ़ें आगे
ग्राम सतनूर में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुल नाथ ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में उपस्थित होकर बड़ी खुशी मिलती है, क्योंकि इन सम्मेलनों के माध्यम से ही वरिष्ठ कांग्रेसजनों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है। क्षेत्र के उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजन को साधुवाद देते हुये कहा कि वरिष्ठजनों की बदौलत ही आज तक कांग्रेस का झंडा बुलंद है, उनके अनुभव और मार्गदर्शन में ही हमें आगे बढ़ाना होगा।
मौका मिलने पर वरिष्ठजनों से लें अनुभव
नकुलनाथ ने उपस्थित युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि जब भी मौका मिले वरिष्ठजनों का अनुभव प्राप्त करें। अपने उदबोधन में नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इसमें कोई दोमत नहीं है, किन्तु अति आत्मविश्वास उचित नहीं है। उन्होंने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुये कहा कि अति आत्मविश्वास से दूर रहें और एकजुट होकर कार्य करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.