Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर बहनों की आंखों के सामने भाई की हत्या

भोपाल। श्री गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान बहन, भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो बजे भारत टाकीज ओवर ब्रिज के पास हुई। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज से हत्या के आरोपित की पहचान कर ली गई है। अभी उसका सुराग नहीं लग सका है।

मंगलवारा थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी के मुताबिक 44 वर्षीय अमित पुत्र प्रभु सिरोलिया भारत टाकीज के पास स्थित खान शाकिर अली खान अस्पताल के पीछे परिवार के साथ रहता था। वह चाऊमीन का ठेला लगाता था। गुरुवार रात को वह श्रीगणेश विसर्जन चल समारोह देखने अपनी बहन राखी, अमीता और भांजी कशिश के साथ जमजम होटल के सामने पहुंचा था। वे लोग सड़क किनारे बैठकर झांकियां देख रहे थे। रात करीब दो बजे तीन युवकों का आपस में झगड़ा हो गया था। कुछ देर बाद उनमें से एक युवक राखी और अमीता के पास आकर बैठ गया। युवक ने अमित की बहनों के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। अमित ने विरोध किया तो युवक ने पास पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिए। भाई को बचाने की कोशिश करने पर युवक ने अमीता, राखी से डंडे से मारपीट की और वहां से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल अमित को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए। उनसे मिले हुलिए के आधार पर हत्या के आरोपित की पहचान छोला मंदिर इलाके में रहने वाले दीपक ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मौके पर नहीं आई पुलिस

अमित के जीजा राजकुमार चंदेल ने बताया कि मारपीट होने पर उसकी साली राखी घटना स्थल के पास खड़ी डायल-100 की वैन के पास पहुंची थी। उसमें मौजूद पुलिसकर्मी ने वहां पुलिस को नहीं बुलाया। इससे आरोपित आसानी से मौके से फरार हो गया। 10 वर्ष पहले अमित की शादी ज्योति के साथ हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। इस वजह से वह भांजी कशिश को ही बेटी मानता था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.