Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

जमुनिहा बांध में पूजा सामग्री विसर्जन करने गए पांच युवक डूबे, सगे भाई समेत तीन की मौत

सीधी। विश्वकर्मा पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन करने गए पांच युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। दो को तो बचा लिया गया, लेकिन सगे भाई समेत तीन युवकों कोई सुराग नहीं मिला था। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कराई। अंधेरा होने तक शव की तलाश की जा रही थी। बांध में ज्यादा पानी होने के कारण शव दूर तक जाने की बात कहीं जा रही है। काफी प्रयास के बाद तीनों युवकों के शव मिल गए।

20 की संख्या में लोग इकट्ठे होकर जमुनिहा बांध गए थे

बता दें कि रविवार को शिवपुरवा गांव में विश्वकर्मा पूजन किया गया था। सोमवार की दोपहर करीब 20 की संख्या में लोग इकट्ठे होकर जमुनिहा बांध में पूजा सामग्री विसर्जन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दो सगे भाई सत्यम 17 वर्ष, सूरज गुप्ता पुत्र राजराखन गुप्ता 19 वर्ष निवासी शिवपुरवा और पुरुषोत्तम पुत्र चंद्रभान विश्वकर्मा 19 वर्ष बांध में जाकर नहाने लगे। इस दौरान यह गहरे पानी चले गए थे।

दो की बचा ली जान

बांध के पास घूम रहे जितेंद्र पुत्र शिव कुमार केवट ने बाद में डूब रहे अमित कोटवार और आलोक विश्वकर्मा को डूबने से बचा लिया। यह जब तक दो लोगों को बचाकर बाहर लाते तब तक दो सगे भाई एवं एक युवा के एक दूसरे को पकड़ने में पानी में समा गए हैं।

बांध में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। एक युवक ने दो को बचा लिया है। शव तीनों के शव मिल गए हैं।

अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.