टेलीविजन का लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का हर सीजन काफी दिलचस्प होता है। दर्शकों का इस शो को भरपूर प्यार मिलता है। हर बार केबीसी में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो आखिरी तक सवालों का सही जवाब देते हैं और इतिहास रच देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। केबीसी 15 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। पंजाब के जसकरण सिंह कौन बनेगा करोड़पति 15 के पहले करोड़पति बन गए हैं। जसकरण सिंह सभी सवालों के सही जवाब देते हुए आखिरी सवाल पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन भी जसकरण की इंटेलिजेंस से काफी इंप्रेस हुए।
केबीसी 15 के पहले करोड़पति जसकरण
जसकरण कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने एक करोड़ की राशि जीत ली है। लेकिन वे सात करोड़ यानी आखिरी पड़ाव को नहीं जीत पाए। बता दें कि जसकरण सिर्फ 21 साल के हैं। उन्होंने जीतने के बाद अपने परिवार को इसका श्रेय दिया। जसकरण सिविल सेवाओं में जाने के लिए संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में जसकरण ने बताया “एक करोड़ जीतने पर जब अमिताभ बच्चन सर ने उन्हें गले लगाया तो वह पल मुझे जीवन भर याद रहेगा। जीती गई राशि से सबसे पहले मैं अपने परिवार के लिए घर लूंगा। यूपीएससी की कोचिंग महंगी होती है। इस राशि से वह आसान हो जाएगी।”
जसकरण ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
“कुछ पैसे निवेश भी करना है। बचपन से मैंने देखा है कि गांव में लोगों को किस तरह की समस्याएं आती हैं। अगर मुझे सिविल सेवा से जुड़ने का मौका मिला तो मैं इन परेशानियों के निवारण पर काम करना चाहूंगा।” बता दें कि सोमवार को जसकरण ने फिंगर फर्स्ट में पहले नंबर पर आकर हाॅट सीट पर पहुंचे थे। मंगलवार शाम उन्होंने 30 हजार की प्राइस मनी के साथ अपने गेम को आगे बढ़ाया। जसकरण से एक करोड़ के लिए सवाल किया गया कि जब भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वायसराय कौन थे। जसकरण ने लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए इस सवाल का सही जवाब दिया। इसका जवाब लाॅर्ड हाॅर्डिज है। इस तरह जसकरण इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट बन गए, जिसने एक करोड़ जीत लिए। हालांकि, जसकरण 16वें और आखिरी सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए।
7 करोड़ के लिए पूछा गया ये सवाल
जसकरण से आखिरी पड़ाव यानी 7 करोड़ के लिए यह सवाल पूछा गया था कि पद्म पुराण के अनुसार, कौन-से राजा थे, जिन्होंने 100 साल टाइगर के रूप में बिताए। क्योंकि उन्हें हिरण ने श्राप दिया था। इसके ऑप्शन थे-
1. शेमाधुर्ती
2. धर्मदत्ता
3. मिताद्याहिया
4. प्रभंजना
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.