बीती 8 अगस्त की सुबह खैराना ग्राम में अज्ञात युवक का शव कुएं में मिला था। पुलिस ने पीएम के बाद मर्ग कायम कर शव को श्मशान में दफना दिया था। शाम को ही युवक की पहचान रेवाराम पिता तुलसीराम गौड़ (32) निवासी ग्राम चंदना थाना महाराजपुर हाल निवासी देवरी के रूप में हुई थी। वह पांच अगस्त से घर से गायब था और 7 अगस्त को परिजन ने देवरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज
थाना प्रभारी करकरे ने बताया कि आरोपित अंकित पटेल और मृतक रेवाराम गौंड़ दोनों ही घटना से पहले बाइक से काछी पिपरिया आए थे। हत्यारे जीजा-साले के साथ मृतक ने शराब पी थी, फिर जीजा-साले ने मिलकर मृतक के साथ मारपीट की और उसका शव कुएं में फेंक दिया था। इस तरह अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर दोनों आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.