बताया गया कि पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के केशरीगंज गांव में रहने वाला चौकी आंनद उर्फ चौकी पुत्र प्रभु केवट उम्र 35 वर्ष का परिवार खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था, जिसकी पत्नी राखी पत्नी चौकी केवट भी खेती के कार्य में हाथ बटाती थी। लेकिन शनिवार की रात चौकी केवट अपनी पत्नी राखी केवट के साथ फांसी के फंदे पर झूल गया। इसके पहले 5 वर्षीय पुत्र मनीष केवट को फंदे पर लटकाया गया, जिसका शव अलग मिला है। जबकि दंपती के शव एक ही फंदे पर झूलते हुए मिले। रविवार की सुबह जानकारी लगने पर पुलिस ने तत्काल ही एफएसएल की टीम को बुलाया और पंचनामा बनाते हुए शवों को फंदे से नीचे उतारा गया और पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है। जबकि पूरे मामले में बारीकी से जांच शुरू हो गई है।
टीकमगढ़. नईदुनिया प्रतिनिधि। निवाड़ी जिले में एक किसान दंपती ने अपने 5 वर्षीय मासूम बालक के साथ फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी है। बच्चे के गले में फंदा लगा हुआ और दंपती फंदे पर लटका हुआ देखकर स्वजन हैरान हो गए और तत्काल ही उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के दौरान लोगों ने कहा कि किसान कर्ज के तले दबा हुआ था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.