Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

टीम इंडिया के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन: आज एक साथ 5 क्रिकेट ख‍िलाड़‍ियों का जन्मद‍िन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन है। दरअसल, आज एक साथ 5 खिलाड़ियों के जन्मदिन है। बता दें कि आज रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, आरपी सिंह और करुण नायर का जन्मदिन है। बुमराह जहां आज 30 साल के हो गए  है वहीं अय्यर 29, जडेजा 35, करुण नायर 32 और आरपी सिंह मना रहे 38वां जन्मदिन रहे है।

30 के हुए बुमराह के क्रिकेट की बात करें तो  वर्ल्ड कप 2023 में बेहद यादगार सफर रहा। बुमराह ने विश्व कप में शानदार बॉलिंग करते हुए 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में 35 रन बनाने का अनोखा कारनामा भी बुमराह कर चुके हैं।

29 साल के हुए अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी की लोह मनवाया।   विश्व कप 2023 में अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला था और उन्होंने लगातार दो शतक जमाए थे। अय्यर के बल्ले से 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन निकले थे।

जड्डू भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे है।  डेजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। जड्डू आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खेल के दम पर चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभा चुके हैं।

वहीं,  करुण 32 साल के हो गए हैं। करुण ने भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने इस दौरान 374 रन बनाए।

आरपी सिंह ने साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की।   आरपी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले। इस दौरान फास्ट बॉलर ने टेस्ट में 40, वनडे में 69 और टी-20 में 15 विकेट अपने नाम किए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.