Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

डोडाचूरा की तस्करी करते पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

रतलाम। जिले की ताल थाना पुलिस ने बपैया फंटा के पास से मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते 20 वर्षीय आकाशदीप जाट, निवासी ग्राम मोहब्बत लेहरा तहसील रामपुरा फुल जिला भटिंडा (पंजाब) और 24 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी ग्राम मंडीकला भटिंडा को गिरफ्तार किया है।

बगैर नंबर की कार में ले जाया जा रहा था

दोनों बगैर नंबर की कार में आलोट के पास से डोडाचूरा लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। उनकी कार में तीन थैलों में भरा 30 किलो डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने डोडाचूरा के साथ कार भी जब्त की है।

घेराबंदी कर कार को रोका

पुलिस के अनुसार, घेराबंदी करके कार को रोका। जांच में डिक्की में प्लास्टिक के तीन बोरों में 10-10 किलो डोडाचूरा होना पाया गया। वहीं, कार की अगली सीट के नीच दो नंबर प्लेट व कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड मिला। नंबर प्लेट पर आरजे-19/सीएच-2705 नंबर लिखे पाए गए।

आरोपितों के खिलाफ प्रकरण

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने डोडाचूरा आलोट के पास से सागर नामक व्यक्ति से लेना बताया है। पुलिस ने आरोपित आकाशदीप जाट व प्रेमसिंह को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को नौ नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। सागर नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.