Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

दतिया की तीन सीटों से 3 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापिस, अब 44 के बीच मुकाबला

दतिया। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापिसी लेने की प्रक्रिया गुरुवार दो नबंवर को पूरी हो गई। इस दौरान भांडेर विधानसभा से एक प्रत्याशी एवं सेवढ़ा से दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए हैं। इस तरह नामांकन जांच के बाद शेष बचे 47 में से 44 उम्मीदवार ही चुनावी रण में किस्मत आजमाएंगे। इधर चुनाव मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसरों द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं। जिले में 17 नवंबर को सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक मतदान होगा।

सेवढ़ा के कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

विधानसभावार चुनाव मैदान में शेष बचे उम्मीदवारों में सेवढ़ा के कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें कांग्रेस घनश्याम सिंह, आम आदमी पार्टी से संजय दुबे, भाजपा से प्रदीप अग्रवाल, बसपा से लाखन सिंह यादव, आम भारतीय पार्टी से आलोक सिंह जादौन, नेशनल यूथ पार्टी से करन सिंह कुशवाहा, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से दामोदर सिंह यादव, सपा से देवेंद्र सिंह चौहान, जन अधिकार पार्टी से धनसिंह बघेल, अाल इंडिया फार्वड ब्लाक से सोबरन बघेल सहित निर्दलीय के रूप में कल्याण जाटव, जसवंत सिंह, महिपत सिंह, मीना कुशवाहा, राजेश सिंह, राम अवतार सिंह कुशवाहा, रामकुमार इटौरिया, रामकुमार गुप्ता वैध, रामप्रकाश शामिल है।

भांडेर से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

भांडेर (अजा) से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें भाजपा से घनश्याम पिरौनिया, कांग्रेस से फूल सिंह बरैया, बसपा से चौधरी राजू दोहरे, आम आदमी पार्टी से रमानी जाटव, सपा से डीआर राहुल के अलावा निर्दलीय के रुप में अतर सिंह, ऊदल सिंह ठाकुर खंगार, राकेश, सुशील राधेश्याम चंदौरिया शामिल हैं।

दतिया में नहीं हुई कोई नाम वापिसी

विधानसभा क्षेत्र दतिया से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां से किसी ने नाम वापिस नहीं लिया। जो उम्मीदवार शेष हैं उनमें भाजपा से डा. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस से राजेंद्र भारती, बसपा से लोकेंद्र नेताजी, समता मूलक समाज पार्टी से उषा अहिरवार, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से आजाद देशराज पवया सहित निर्दलीय के रूप में कप्तान सिंह परमार, सीएल बौद्ध, छोटे लाल, पंडित महेश चंद्र शास्त्री, रजनी लिटौरिया, रवि दांगी, राजू खान, रामनरेश दांगी, रामसिंह सेंगर, शिशिर खरे, आर सिंह, हरदास कुशवाह शामिल हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.