Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 9 जून तक रद, अब हैदराबाद के लिए उड़ान रद

रेलवे में एक बार फिर ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी हो गया है। रेलवे ने अब उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस के फेरों को आंशिक निरस्त कर दिया है। वहीं करोड़ों खर्च कर एयरपोर्ट बनाया गया और यह आश्वास दिया कि जल्द ही यहां से देशभर के लिए फ्लाइट चलेंगी, लेकिन इनकी संख्या बढ़ने की बजाए कम होती जा रही हैं, जिससे फ्लायर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

तकनीकी कारण बताकर रद कर दी 16 मई तक जबलपुर-हैदराबाद उड़ान

 

हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद रूट पर उड़ाने वाली स्पाइस की उड़ान काे शुक्रवार को अचानक रद कर दिया गया। जो अब 16 मई तक के लिए रद्द रहेगी। 17 मई से यह उड़ान फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है। इस निर्णय से जबलपुर के फ्लायर्स में आक्रोश फूट पड़ा।फ्लायर्स ने कहा है कि विमान कम्पनियां जबलपुर से नई उड़ाने तो शुरू नहीं कर रहीं, उल्टा जो उड़ाने यहां से संचालित हो रही हैं, उन्हें भी धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। एक मार्च से ही स्पाइस जेट ने जबलपुर से अन्य रूटों के लिए उड़ाने शुरू की थी।

 

इस विमान को पांच दिन के लिए बंद किया जाना फ्लायर्स की मुश्किलों को बढ़ाया

यह भी पढ़ें

स्पाइस जेट का विमान सुबह सात बजकर 25 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरता था, जो सुबह नौ बजकर 20 मिनिट पर हैदराबाद पहुंचता था। वहीं शाम चार बजकर 55 मिनिट पर हैदराबाद से उड़ान भरकर शाम सात बजकर 10 मिनिट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचता था, लेकिन इस विमान को पांच दिन के लिए बंद किया जाना फ्लायर्स की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

 

दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 9 जून तक रद

 

रेलवे में एक बार फिर ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी हो गया है। रेलवे ने अब उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस के फेरों को आंशिक निरस्त कर दिया है। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 8 जून तक रद रहेगी। वहीं यह ट्रेन जबलपुर-जयपुर के मध्य चलेगी और जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 31 मई से 9 जून तक जयपुर-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.