Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

नया साल मनाने बड़ी संख्या में कुल्लू पहुंच रहे पर्यटक, SP बोले- जिले में तीन दिनों में आईं 35 हजार गाड़ियां

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां हर साल लाखों पर्यटक खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने आते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक नया साल मनाने के लिए हिमाचल के कुल्लू में पहुंच रहे हैं। कुल्लू के कसोल, मणिकरण और तीर्थन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। कुल्लू एसपी संजीव सिंह चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक 6 हजार 125 गाड़ियां अभी तक जिला कुल्लू में आ चुकी हैं।

एसपी संजीव सिंह चौहान ने बताया कि तीन रिजर्व को न्यू ईयर और क्रिसमस के त्यौहारों के लिए बुलाया गया है। इनमें से डेढ़ रिजर्व को मनाली भेज दिया है। आधी रिजर्व तीर्थन घाटी में भेजी है। एक रिजर्व मणिकरण में भेजी गई है। 23 दिसंबर को 14013 गाड़ियां, 24 दिसंबर को 15260 गाड़ियां, 25 दिसंबर को 6122 गाड़ियां कुल्लू में आ चुके हैं। इस बार काफी संख्या पर्यटक कुल्लू-मनाली में पहुंच रहे हैं।

#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Police take special measures to manage traffic as tourists throng the place on the occasion of Christmas and New Year. pic.twitter.com/Kv1jGjIkXn

— ANI (@ANI) December 25, 2023

पर्यटक पर हुई चालानी कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश में घूमने आए एक पर्यटक ने जाम से बचने के लिए लाहौल और स्पीति की चंद्रा नदी में थार चला दी। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद चालान जारी किया गया है। एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी पार कर रही है। वाहन को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चुनौती दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी इस तरह का अपराध न करे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.