आलीराजपुर। विकासखंड के महलगांव में शनिवार दोपहर नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। देर शाम तक होमगार्ड की टीम व ग्रामीण दोनों की तलाश में जुटे थे। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अफसर भी मौजूद हैं। उधर, स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है।
जानकारी अनसार मूल रूप से कुलवट निवासी और फिलहाल पीथमपुर धार में रह रहे श्रीराम पिपलाज नवाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए थे। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे उनके दो पुत्र अंकित (16) और अतुल (14) नर्मदा नदी के बैक वाटर में नहाने के लिए थे। दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए।
देर शाम तक तलाशी अभियान जारी
दोनों भाईयों को डूबता देख मौके पर ग्रामीण जुट गए। तत्काल प्रशासन को भी खबर दी। प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर थे। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था। हालांकि दोनों की कोई खबर नहीं मिली।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.