भोपाल। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला शनिवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के 75,39,71 वार्डों की 400 महिला श्रद्धालुओं के साथ पवित्र गिरिराज जी परिक्रमा के 22 वें चरण के लिए रवाना हुए। सभी लोग शुक्ला ने नरेला विधानसभा क्षेत्र की माताओं-बहनों और धर्मप्रेमियों बंधुओं को ब्रज दर्शन और गिरिराज जी परिक्रमा कराने की अनूठी पहल की है। इस पवित्र धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का चयन करने के लिए हर वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए और यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों से आवेदन भरवाए गए।
22 वें चरण की यात्रा के लिए लाटरी द्वारा 400 माता-बहनों का चयन किया गया। जिन माता-बहनों का नाम लाटरी में नहीं आया, उन्हें साड़ी, मिठाई और भगवान कृष्ण और राधा की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया। इस निश्शुल्क धार्मिक यात्रा के 22वें चरण की शुरुआत 12 अगस्त से हुई। भोपाल रेलवे स्टेशन के बालाजी पिपलेश्वर हनुमान मंदिर पर महाआरती की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने स्टेशन पर पहुंचकर यात्रा में जा रहीं माताओं बहनों से मिले। फिर यात्री पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा के लिए रवाना हुए।
सभी श्रद्धालुओं की 14 अगस्त को वापसी होगी। यात्रा के 22 वे चरण में नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 75,39 एवं 71 के श्रद्धालु शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु 13 अगस्त को गिरिराज परिक्रमा करेंगे एवं 14 अगस्त को सभी की वापसी होगी। यात्रा पर जाने के पूर्व शुक्ला ने कहा कि गोवर्धन पूजा अहंकार को समाप्त करने के लिए द्वापर युग में शुरू हुई थी। नरेला की 400 माता-बहनों के साथ गिरिराज जी की 21 किमी की परिक्रमा करने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता कई दिनों से जरूरतमंद लोगों को गिरिराज की परिक्रमा कराने के लिए ले जा रहे हैं। अब तक कई महिलाओं को निश्शुल्क यात्रा करा चुके हैं। ऐसी बुजुर्ग महिलाएं जिनके बेटे आर्थिक तंगी के चलते धार्मिक यात्रा नहीं करा पाते हैं। ऐसी महिलाओं को निश्शुल्क यात्रा करा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.