Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

नीलबड़ के जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और दानपेटी चोरी

भोपाल। शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्थित नीलबड़ इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा जैन मंदिर में चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर यहां से कीमती अष्टधातु की मूर्ति और दो दान पेटी चोरी करके ले गए। फिलहाल शिकायत के बाद थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर ऋषि जैन हरि नगर नीलबड़ में रहते हैं। वह अपनी कालोनी में बने जैन मंदिर के अध्यक्ष भी हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कालोनी में बने दिगंबर जैन मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने यहां चोरी कर ली। बदमाश मंदिर के अंदर प्रवेश करके अष्टधातु की मूर्ति और दो दान पेटी चुरा कर ले गए। इसमें 20-25 हजार रुपए रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले भी अष्टधातु मूर्तियां हो चुकी हैं चोरी

बता दें कि इससे पहले कोहेफिजा के एयरपोर्ट रोड पर वर्धमान नगर, दाता कालोनी में स्थित दिगंबर जैन मंदिर से सितंबर 2023 में अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हुईं थी। बाद में पुलिस ने एसआइटी बनाकर उनको बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया था। अब एक बार फिर से जैन मंदिर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात हुई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.