महू। भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू की एनसीसी सीनियर अंडर आफिसर कुनिका वर्मा का चयन युवा आदान-प्रदान प्रोग्राम 2023-24 के अंतर्गत नेपाल के लिए किया गया। कुनिका एनसीसी ग्रुप इंदौर की एक एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की आफिसर हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवीण ओझा तथा एक एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल समीर चौधरी ने बताया कि मप्र एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय से एकमात्र कैडेट सीनियर अंडर आफिसर कुनिका वर्मा का चयन हुआ है।
भारत की संस्कृति से कराएंगे रूबरू
युवा आदान-प्रदान प्रोग्राम में भारत की एनसीसी के अलग- अलग निदेशालय के 16 कैडेट्स नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रोग्राम में एनसीसी ग्रुप इंदौर की सीनियर अंडर आफिसर कुनिका वर्मा के साथ सभी कैडेट्स अपने-अपने प्रांतों की संस्कृति, रीति-रिवाजों, खानपान से नेपाल के लोगों को अवगत करवाएंगे। नेपाल के कैडेट्स भारत के कैडेट्स को नेपाल की संस्कृति से परिचित करवाएंगे।
नेपाल में जंगल सफाई भी करवाई जाएगी
इस अवसर पर सीनियर अंडर आफिसर कुनिका वर्मा तथा अन्य कैडेट्स को नेपाल में जंगल सफारी भी करवाई जाएगी। कर्नल समीर चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी मेजर श्वेता सिंह, एड. निलेश पाटीदार, महाविद्यालय प्रशासनिक अधिकारी डा. पीके सनसे, एनसीसी अधिकारी मेजर डा. संजय सोहनी, कैप्टन डा. कृष्णा भूरिया आदि ने शुभकामनाएं दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.