Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

नौकरी गई तो बन गई लैपटॉप चोर, नोएडा की जस्सी बेंगलुरु से अरेस्ट, लाखों के गैजेट्स बरामद

कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने नोएडा की युवती को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवती ने कई लोगों के लैपटॉप और गैजेट्स चुराए हैं. पुलिस ने युवती के पास से 10 से 15 लाख का सामान जब्त किया है. यह सारा सामान चोरी का था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी युवती का नाम जस्सी अग्रवाल है, जो कि 26 साल की है. उसने पुलिस को बताया कि वो कुछ साल पहले नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु आई थी. लेकिन साल 2020 में जब देशभर में लॉकडाउन लगा तो उसकी नौकरी चली गई. कुछ दिन तक को उसने अपनी सेविंग्स से निकाल लिए. लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो उसने पहली बार लैपटॉप चोरी किया. उसे फिर ब्लैक में बेचकर उसे काफी पैसे मिले.

यहीं से जस्सी की हिम्मत और बढ़ी. वह बेंगलुरु में गुपचुप तरीके से पीजी और हॉस्टल्स में घुस जाती. वहां मौका मिलते ही कमरों से लैपटॉप और गैजेट्स चोरी कर लेती. फिर उन्हें नोएडा आकर ब्लैक में बेच देती. 26 मार्च को बेंगलुरु की एक लड़की ने इस बाबत थाने में मामला दर्ज करवाया. उसका भी लैपटॉप पीजी से ही चोरी हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में एक युवती उन्हें नजर आई.

युवती ने पीजी में एंट्री तो खाली हाथ ली थी. लेकिन जब वो वहां से निकली तो उसके हाथ में लैपटॉप था. पुलिस ने फिर युवती के बारे में पता लगाना शुरू किया. जल्द ही उसके बारे में पता चल भी गया. पुलिस ने फिर जस्सी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने कुल 24 लैपटॉप बरामद किए. जिनकी कीमत 10 से 15 लाख से भी ज्यादा है.

कई सारे लैपटॉप बेच चुकी है जस्सी

पूछताछ में जस्सी ने बताया कि उसने साल 2020 से ही चोरी की वारदातों के अंजाम देना शुरू कर दिया था. अब तक वो कई सारे गैजेट्स नोएडा ले जाकर ब्लैक में बेच चुकी है. फिलहाल जस्सी पुलिस की गिरफ्त में है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में आगामी जांच जारी है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं जस्सी के साथ कोई गिरोह तो नहीं जुड़ा है?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.