बालाघाट। विवाह के बाद पत्नी के अवैध रिश्ते से गुस्साए युवक ने पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई की, उसने सप्ताहभर बाद दम तोड़ दिया। मामला मलाजखंड थाना क्षेत्र का है। आरोपित पति को मलाजखंड पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
एक सितंबर की रात प्रेमी के साथ अपने ही घर में देखा था
थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रे ने बताया कि मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम में रहने वाले एक ग्रामीण की पत्नी के दूसरे गांव में रहने वाले व्यक्ति से अवैध रिश्ते थे। एक सितंबर की रात पत्नी अपने प्रेमी के साथ अपने ही घर में थी। दोनाें को आपस में बातचीत करते हुए पति ने देख लिया। पति ने आवेश में आकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बुजुर्गाें ने बैठक बुलाई, बैठक के बाद पत्नी प्रेमी के साथ उसके घर चली गई
अगले दिन गांव के बुजुर्गाें ने इस मामले में बैठक बुलाई। बैठक के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई, लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। पति की मारपीट से महिला को अंदरूनी चोटें आई थीं, जिसके कारण उसकी हालत खराब होने लगी। प्रेमी व उसके स्वजनों ने उसे बिरसा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि आरोपित पति खेती-किसानी का कार्य करता है। उसके तीन बच्चे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.