Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

पातालकोट, कान्हा नेशनल पार्क सहित 1400 किमी का भ्रमण के लिए रवाना हुए 25 बाइकर्स

भाेपाल। रफ्तार और जुनून के लिए देश के अलग-अलग शहर के आए 25 बाइक राइडर पहाड़, झरना, जंगल और मप्र की प्राकृतिक सौंदर्य को बाइक से देखेंगे। इसके लिए वह बुधवार को सैर सपाटा पर इकट्ठा हुए। मौका था राइड इन द वर्ल्ड के द्वितीय संस्करण का। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पर्यटन का साहसिक गतिविधियों संबंधित प्रमुख गतिविधि का आयोजन 20 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है। इस दौरान देशभर से आए राइडर मप्र की संस्कृति, धरोहर को देश के कोने-कोने में पहुंचाएंगे।

चंडीगढ़, बडोदरा, अहमदाबाद, नागपुर से आए राइडर

रैली में 25 सुपर बाइकर्स द्वारा भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया, पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीम बैठका का भ्रमण करते हुए वापिस भोपाल तक लगभग 1400 किमी. का भ्रमण किया जाएगा। यह सुपर बाइकर्स चंडीगढ़, बडोदरा, अहमदाबाद, नागपुर, मुंबई, इंदौर, देवास, एटा इत्यादि शहरों से आए हुए है।

इस दौरान बाइकर्स बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, हायाबुसा, हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक से निर्धारित स्थलों का भ्रमण किया करेंगे। सुपर बाइकर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर मानसून के समय मप्र की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया जाएगा।

इस दौरान कैंपिंग, ट्रेकिंग नेचर वाक, स्टार गेजिंग, जंगल सफारी, जनजातीय नृत्य, मार्बल राक, धुंआधार आदि जगहों का भ्रमण कर भोपाल वापस रवाना होंगे। राइडर इन द वर्ल्ड का समापन अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर भोपाल में किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.