उदयपुर । सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदमा मार्ग पर गुरुवार की रात तेज गति की पिकअप ने जमकर कहर बरपाया। पिकअप से बचने के चक्कर मे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। गणेश पूजा में शामिल होकर लौट रहे बच्चों को भी बेलगाम पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वनकर्मियों ने लापरवाह पिकअप चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना से ग्रामीणों में शोक व आक्रोश है।
गुरुवार शाम सात बजे से तेज गति की पिकअप ने केदमा मार्ग पर लोगों को भयाक्रांत कर रखा था। उदयपुर के समीप ग्राम पुटा मे कुमदेवा ग्राम की पिकअप क्रमांक सीजी 15 ए 5767 के चालक के द्वारा तेज गति से गाड़ी चलाते हुए ग्राम बैगापारा के बाद सरना के पास जाते हुए मोटरसाइकिल चालक दलसाय को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। पिकअप से बचने के चक्कर में दलसाय मोटरसाइकिल सहित खेत में जा गिरा। पिकप चालक की तेज गति के कारण उससे बचने के प्रयास में दो मोटरसाइकिल में रामनगर के माया सिंह (24) एवं बबलू (19) वर्ष का आमने-सामने भिड़ंत होने के कारण पैर टूटने एवं गंभीर चोटें आने से हालत गंभीर हो गई। मोटरसाइकिल को भी भारी नुकसान हुआ।
पिकअप चालक के द्वारा कई राहगीरों को सड़क पर किसी तरह बचाते हुए शनिबर्रा में गणेश विसर्जन देखकर जा रहे लक्ष्मणगढ़ के तीन बच्चों पिंटू कुमार (18) ठिभू (14) व विकेश पिता सोनेलाल (11) को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे तीनों का पैर कई जगहों पर टूट गया एवं गंभीर चोटे आई। उदयपुर से लौट रहे पत्रकार नेपाल यादव ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अपनी स्कॉर्पियो में तीनों घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रिफर किया गया। मेडिकल कालेज अस्पताल में लक्ष्मणगढ़ निवासी विकेश कुमार की मौत हो गई। शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है।दुर्घटना में चार घायलों की का हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस टीम एवं हाथी विचरण क्षेत्र में नाकाबंदी कर ड्यूटी कर रहे वन विभाग की टीम के द्वारा पिकप चालक को ग्राम सुखरीभंडार के हनुमान मंदिर के पास पकड़ा गया। वह भागने की फिराक में था। देखते देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा पिकप एवं चालक को थाने ले जाया गया। घायल बच्चों को सरकारी मदद की आवश्यकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.