पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा जिले में धारा 144 लागू किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. पीडीपी कार्यकर्ताओं को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने पूरे मसले पर चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आयोग आखिर क्या कर रहा है. ऐन लोकसभा चुनाव के बीच विरोधियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभा उम्मीदवार हैं. उन्होंने यह कहकर भी निशाना साधा है कि जो 1987 में हुआ, क्या उसी को दुहराना जा रहा है? चुनाव का नाटक क्यों रचा जा रहा है? सारी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल उनके एक समूह का समर्थन करने के लिए किया जा रहा है. पीडीपी कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर थाने बुलाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है.
महबूबा ने पूर्व पीएम अटल को किया याद
उन्होंने कहा कि 70 साल के पार्टी कार्यकर्ता आजम खान को हाल ही में दो दिन तक हिरासत में रखा गया. महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. महबूबा ने कहा कि अटल जी ने 2002 में लाल किले से कहा था कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे. लेकिन आज चुनावों में धांधली हो रही है. क्या हम रेस से हट जाएं?
25 मई को यहां होने वाला है मतदान
अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में 25 मई को यानी छठे चरण में मतदान होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं, जिनमें बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग-राजौरी, उधमपुर और जम्मू शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में मतदान हो रहा है.
केजरीवाल पर क्या बोलीं महबूबा?
इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और अंतरिम जमानत पर भी प्रतिक्रिया दी थी. महबूबा ने कहा था देश में ये कैसा राज चल रहा है. आज किसी को भी जेल में डाल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल की जमानत में आखिर इतना समय कैसे लग गया?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.