Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

पैदल ही 400 KM का सफर तय कर CM को राखी बांधने पहुंची लाडली बहना, शिवराज ने दिए उपहार

भोपाल। सीएम शिवराज को राखी बांधने के लिए एक बहन पैदल ही 400 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंची और सीएम को राखी बांधा। एमपी में लाडली बहनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का आभार जताने के लिए छतरपुर की लाडली बहना विमला ने अपने पति के साथ 30 अगस्त को भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलाई पर राखी बांधा। जिसके बाद सीएम ने उपहार देकर लाडली बहन को विदा किया।

छतरपुर की रहने वाली लाडली बहना विमला हरि प्रजापति ने सीएम को राखी बांधने के लिए अपने पति के साथ छतरपुर से भोपाल तक 400 किमी का सफर 15 दिन में पैदल तय किया। सीएम की कलाई पर राखी बांधने के बाद उसने कहा कि आज मेरा संकल्प पूरा हुआ. सीएम शिवराज ने उपहार देकर ससम्मान बहन को विदा किया। बता दें एमपी में रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने प्रदेश भर की लाडली बाहनों को कई तोहफों की घोषणा भी की थी।

सीएम ने कहा भाव विभोर हो गया

सीएम शिवराज ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुंची लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया। बहन ने लाड़ली बहना योजना हेतु आभार प्रकट करने के लिए छतरपुर से भोपाल तक पदयात्रा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ। जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल क्यों आईं, मुझे बुला लिया होता, तब बहन ने उत्तर दिया कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था। सचमुच में बहनें ममता की मूरत होती हैं। बहन विमला के इस संकल्प तथा प्रेम के आगे नतमस्तक हूँ। आज बहन अपने भाई के घर आई है, अब भाई भी अपनी बहन के घर जरूर जाएगा। साथ ही दंपति को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके निर्देश भी मैंने दिए हैं।

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने इसका एक वीडियो ने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। यह शिवराज सरकार की बहन-बेटियों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की हक़ीकत है. यह योजनाएं कई परिवारों के जीवन में उजियारा ला रही है। महिला सशक्तिकरण के संकल्प को पूरा कर रही है। प्रदेश की लाखों बहनों का यही विश्वास भाई शिवराज की ताकत है और उन्हें उनके हित में निरन्तर काम करने की प्रेरणा भी देता है। शेयर किए गए वीडियो में विमला हरि और उसके पति भी साथ में मौजूद है जो साथ में सायकल लिए हुए है। सायकल में सामने एक पोस्टर भी लगा रखा है जिसमें यात्रा के बारे में लिखा है और बुंदेली लाडली बहना प्रजापति विमला हरि लिखा है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.