Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

पैरा एशियन गेम्स में तिरंगा लहराने को तैयार है प्रदेश के कैनो खिलाड़ी भोपाल में बहा रहे हैं पसीना

भोपाल। भारतीय पैरा कैनो टीम एक और कीर्तिमान गढ़ने जा रही है। भारत की दस सदस्यीय टीम पैरा एशियन गेम्स में अपना दम दिखाएंगी। चीन के हांगझाऊ में 22 से 28 अक्टूबर पैरा कैनो का आयोजन हो रहा है। पहली बार पैरा कैना शामिल किया गया है। भारतीय टीम में सात खिलाड़ी मध्य प्रदेश के है। भारतीय पैरा कैनो के चेयरपर्सन और टीम के मुख्य कोच मयंक ठाकुर है। उनके मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम भोपाल के छोटे तालाब में अभ्यास में जुटी है। भारत की टीम सभी दस इवेंट में शिरकत कर है। मुख्य कोच ने उम्मीद जताई की तैयारी और हमारे खिलाडि़यों प्रदर्शन के अनुसार हम पांच से अधिक पदक जीतने में कामयाब हो सकते है। उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने आठ स्वर्ण, चार रजत व 11 कांस्य सहित23 पदक जीतकर अपना दावा मजबूत कर दिया है।

एक के बाद एक तीन टूर्नामेंट में शिरकत

मयंक ठाकुर ने बताया कि हमारी टीम 12 महीने अभ्यास करती है, टोक्यो पैरालंपिक में प्राची यादव ने मप्र का नाम रोशन किया है। अब हमारे प्रदेश के सात खिलाड़ी भारतीय टीम शामिल और विभिन्न चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीत रहे है। पैरा एशियन गेम्स के लिए चुनी गई इस इवेंट से पहले जर्मनी में वर्ल्ड चैंपियनशिप और सितंबर में फ्रांस में वर्ल्ड कप में शिरकत करेगी। इन दो महत्वपूर्ण इवेंट से हमारी टीम को तैयारी का भरपूर मौका मिलेगा। योरपीय देशों में खेलने का लाभ भी हमारे खिलाडि़यों को मिलेगा।

इन इवेंट में शिरकत करेंगे हमारे खिलाड़ी

महिला टीम

केएल़ 1 में पूजा ओझा

केएल 2 व वीएल 2 में प्राची यादव व रजनी झा

केएल 3 तथा वीएल3 शबाना व संगीता राजपूत

पुरुष टीम

केएल 1 में यश कुमार

केएल 2 में संजीव कोटिया

केएल 3 में मनीष कौरव

वीएल 2 में गजेंदर सिंह व संजीव कोटिया

वीएल 3 में जयदीप

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.