उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसडीएम ज्योति मौर्य के देवर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिस कारण उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ज्योति मौर्य के देवर ने हमला करवाने का आरोप अपनी ही पत्नी पर लगाया है. जिसके बाद, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार मौर्य प्रयागराज के गंगानगर में रहते हैं. बुधवार को कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. विनोद की तहरीर पर उनकी पत्नी सुभ्रा और उनके कई सार्थियों के खिलाफ जानलेवा हमले की एफआइआर दर्ज की गई है. बता दें, शुभ्रा पेशे से टीचर हैं.
इस घटना के बाद से एक फिर एसडीएम ज्योति मार्य चर्चा में आ गई हैं. क्योंकि हमले की आरोपित सुभ्रा ज्योति मौर्या की देवरानी हैं. और जिन पर हमला हुआ वो ज्योति मौर्य के देवर हैं. बता दें, एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने देवर विनोद, पति सहित कई लोगों पर दहेज उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया था.
जीएसटी विभाग में तैनात हैं ज्योति के देवर
जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार मौर्य जीएसटी विभाग में कर्मचारी हैं. उनका आरोप है कि दो दिन पहले पत्नी सुभ्रा अपने कई साथियों के साथ प्लाट पर आई और सभी ने मिलकर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि पत्नी- पत्नी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मामले में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.