Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

प्रसिद्ध सूफी गायिका की कार में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी, गुना में बंद हुई गाड़ी, पुलिस की लेना पड़ी मदद

गुना। जानी-मानी सूफी गायिका समरजीत सिंह रंधावा की कार में गुना जिले के एक पेट्रोल पम्प पर पानी भर दिया गया। इसके बाद रंधावा की कार खराब हो गई, उन्हें आधी रात को बियाबान इलाके में पुलिस की मदद लेना पड़ी और करीब 24 घंटों तक गुना जिले में ही यहां से वहां परेशान भी होना पड़ा। कानपुर निवासी समरजीत सिंह रंधावा इन दिनों मुम्बई में रहती हैं। वे 27 जुलाई को मुम्बई से कार द्वारा कानपुर जा रही थीं। रात लगभग 11.30 बजे उन्होंने गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में स्थित राधेश्याम फीलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरवाया। कुछ देर बाद नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर गाड़ी बंद पड़ गई तो चालक द्वारा कार निर्माता कम्पनी से सम्पर्क किया गया।

 कम्पनी के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन कार की जांच की तो पता चला कि पेट्रोल के स्थान पर कार में पानी भर दिया गया है। समरजीत सिंह रंधावा ने तुरंत डायल-100 को फोन लगाया। पुलिस ने रंधावा और उनके चालक के साथ पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर तफ्तीश की तो पता चला कि गाड़ी में पेट्रोल की बजाए पानी भर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पम्प पर संचालक संतोष मीना पहुंच गया, जिसने माफी मांगी और तर्क दिया कि बारिश की वजह से टैंक में पानी आ गया होगा वहीं गाड़ी में चला गया। रंधावा की गाड़ी गुना में ठीक हो सकती थी।

इसलिए वे रात में ही पुलिस की मदद से गुना आ गईं और अगले दिन रविवार को शाम 4 बजे दोबारा चांचौड़ा स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंची, जहां मैनेजर और संचालक ने गाड़ी में खराबी सुधरवाने के लिए खर्च की गई राशि देने से मना कर दिया। समरजीत रंधावा ने चाचौड़ा में मामले की शिकायत की है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि अब तक पेट्रोल पम्प संचालक और उसके पम्प के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.