Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

फावड़े से कट गया था शिवलिंग, निकली थी रक्तधार, 300 साल से यूपी के इस जिले में पूजे जा रहे घायल महादेव

वैसे तो हिंदू धर्म शास्त्रों में खंडित मूर्ति या शिवलिंग के पूजा का विधान नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक खंडित शिवलिंग की करीब 300 सालों से पूजा होती आ रही है. इस खंडित रूप में ही इन तीन सौ सालों से भोलेनाथ अपने श्रद्धालुओं का कल्याण कर रहे हैं. यहां इस खंडित शिवलिंग को घायल महादेव या बुढे महादेव के नाम से पूजा जाता है. सावन के इस चौथे सोमवार को हम सुनाने जा रहे हैं गाजीपुर के मुगलपुरा में 17वीं शदी से विराजमान घायल महादेव के मंदिर की कहानी.

गाजीपुर शहर में सदर कोतवाली इलाके के मुगलपुरा ईलाके में भोलेनाथ का यह मंदिर गंगा तट पर है. यहां मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान शिव लिंग का कुछ भाग कटा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 17वीं शताब्दी में मुगलों का राज था. उस समय इस स्थान पर खेती होती थी. एक दिन खेती करते समय किसान का फावड़ा जमीन के अंदर किसी ठोस वस्तु से टकराया. जोर की आवाज हुई और वह पूरा स्थान से खून की धार फूट पड़ी. मौके पर मौजूद लोगों ने मिट्टी हटाकर देखा तो अंदर एक शिवलिंग पड़ा था. इस शिवलिंग के जिस हिस्से पर फावड़ा लगा था, उस स्थान से खून निकल रहा था.

सपने में आए थे भोले नाथ

यह देखकर लोग सशंकित हो गए. उन्हें अनिष्ठ का डर सताने लगा. कहा जाता है कि उसी रात भोले नाथ किसान के सपने में आए और इस स्थान पर मंदिर बनाने को कहा. अगले दिन किसान ने यह बात गांव वालों को बताई और फिर सभी लोगों ने मिलकर मंदिर का निर्माण कराया. तब से यहां भोलेनाथ की पूजा घायल महादेव के नाम से हो रही है. इस मंदिर में भोलेनाथ का सावन में विशेष श्रृंगार होता है. खासतौर पर सावन के महीने में दूर दूर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और जलाभिषेक कर पूण्य लाभ प्राप्त करते हैं. वहीं किसी के घर में कोई शुभ कार्य होता है तो लोग सबसे पहले इस मंदिर में इस मंदिर में आकर भोले नाथ की पूजा करते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.