जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल की आरपीएफ अपराध शाखा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले को पकड़ा है। इससे पूछताछ की तो पता चला कि जबलपुर रेल मंडल में नौकरी लगवाने के नाम पर इसने महिला से पहले 60 हजार रुपये नकद लिए और मोबाइल से पैसे वसूले। इतना ही नहीं महिला ने जब उससे अतिरिक्त पैसे न होने की बात कहीं तो उसने, उसकी सोने की अंगूठी, कान के झाले भी बिकवा दिए।
आरपीएफ की अपराध शाखा ने जीआरपी के हवाले कर दिया
आरपीएफ की अपराध शाखा ने ठगी करने वाले युवक को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक रेल्वे में नौकरी दिलाने के लिये पैसे लेने वाले ठग विकास अवस्थी, पिता कृपाशंकर अवस्थी उम्र 28 वर्ष निवासी कुसमी मानगढ़ थाना जबेरा जिला दमोह से गिरफ्तार किया गया। उसने अन्नू साहू ,पति अनुरूध्द साहू उम्र 36 वर्ष निवासी सदर जबलपुर से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूले।
ऐसे पकड़ा गया ठग
पीडित महिला नौकरी के लिए परेशान थी। इस दौरान फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती विकास अवस्थी से हुई। पहले उसने दोस्ती कर महिला की परेशानी के बारे में पूछा। इस पर जब महिला ने नौकरी की जरूरत बताई तो उसने रेलवे में नौकरी लगवाने और बदले में दो लाख से अधिक पैसे लगने की बात की। इधर महिला गरीब थी, लेकिन उसने किसी तरह 60 हजार पैसे की व्यवस्था कर ठग विकास को दे दिए, लेकिन उसने और पैसे मांगे, इसके बाद महिला ने कुछ पैसे फोन के जरिए भेजे।
जेवर बेच दिए, लेकिन इसके बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी
शेष पैसे के लिए महिला ने अपने जेवर बेच दिए, लेकिन इसके बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी। महिला ने जब उसकी शिकायत करने की बात कहीं तो उसने पीडि़त महिला को स्टेशन बुलाया और उसे फर्जी नियुक्त पत्र थमा दिया। इधर महिला को विकास की बातों पर शक हुआ और उसने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ की अपराध शाखा के एएसआइ अमित सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह और राघवेंद्र पाठक ने उसे धर दबोचा और जीआरपी के हवाले कर दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.