Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

‘फ्री का राशन लेते हो और वोट नहीं देते हो’, कहकर होमगार्ड ने की चौकीदार की पिटाई

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो होमगार्ड ने एक चौकीदार की पिटाई की.पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी जमीन की फर्द के लिए तहसील गया था, जहां तैनात दो होमगार्ड ने उससे कहा कि फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते. इसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला बरेली के कस्बा नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है. यहां के रहने वाले वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं. वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे. चौकीदार के मुताबिक, यहां कार्यालय में तैनात होमगार्ड उन्हें देखकर टिप्पणी करने लगा. इस दौरान होमगार्ड ने चौकीदार से कहा कि सरकार से फ्री का राशन लेते हैं और वोट भी नहीं देते.

दोनों होमगार्ड ने पीटा चौकीदार को

चौकीदार के मुताबिक, इस दौरान होमगार्ड उन्हें गाली देने लगा, जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो होमगार्ड ने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद दोनों में कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते यह कहा सुनी मारपीट में बदल गई. इसी बीच मामले को देख दूसरा होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गया. दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर के बाहर जमीन पर पटक कर लात घूसों और रायफल की बटों से पीटा और घायल कर दिया. जबकि वहां मौजूद लोग खड़े हुए देखते रहे.

की पुलिस और सीएम से शिकायत

लोग वहां घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और यह वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, पीड़ित चौकीदार ने दोनों होमगार्ड के खिलाफ नवाबगंज थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायत लिख कार्रवाई करने की मांग की है.इस दौरान पीड़ित चौकीदार ने अपनी जान का खतरा बताया है. चौकीदार का कहना है कि अगर दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे उसकी हत्या कर देंगे.

वहीं, नवाबगंज के कोतवाल राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुई बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.