Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

बन रहा कम दबाव क्षेत्र, फिर झमाझम बारिश के आसार

जबलपुर। मौसम में एक बार फिर बदलाव की बयार शुरू हो गई है। मानसूनी प्रणालियां एक बार फिर सक्रिय होकर लोगों को भीगाने आमादा है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में धूप-बादल के साथ कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

कभी तेज धूप निकल आती तो कभी बादल छा जाते

उसम भी लोगों के पसीने छुड़ाती रही, पर शाम होते ही अचानक बादलों का पलड़ा भारी हो गया आसमान पर काले बादल गहरा गए। मेघों ने भी तेज गर्जना कर राह चलते लोग भी ठीठकने विवश कर दिया। इसके बाद गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारों ने शहर को तरबतर करना शुरू कर दिया। बारिश का दौर कभी तेज तो कभी मध्यम रुक-रुक कर जारी रहा।

मजबूती से सक्रिय हो रहीं प्रणालियां

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती परिसंचरण बन गया है, कम दबाव का क्षेत्र भी मजबूती के साथ सक्रिय हो रहा है। इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन रतलाम से प्रदेश के बीचों बीच से गुजर रही है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण अगले तीन-चार दिनों तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। फिलहाल मानसून सीजन में औसत से ज्यादा 53.7 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं गत वर्ष आज के दिन तक 52 इंच बारिश हो चुकी थी।

तापमान में भी आएगी कमी

मौसम की बदलती रंगत से तापमान में भी कमी आएगी। बहरहाल सूरज की गर्मी और वातावरण में छाई नमी से अधिकतम तापमान मामूली गिरावट के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है वहीं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.