जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 11.50 बजे शिवरीनारायण बस स्टैंड से राणी सती दादी बस सर्विस क्रमांक सीजी 11 डीबी 0190 बिलासपुर जाने के लिए निकली थी। 12 बजे के करीब बस खरौद के शबरी मंदिर के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 22 आर 4363 में सवार युवकों को सामने से चपेट में ले लिया । जिससे बाइक सवार अमलडीहा निवासी छत्तु पटेल (65) पिता बैजनाथ पटेल और सोनाराम पटेल (35) पिता रामरतन पटेल की मौके पर ही मौत होगई। जबकि मड़वा थाना गिधौरी निवासी सुरेश पटेल (40) पिता हरिराम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही शिवरीनारायण थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सुरेश पटेल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया । पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.