बागेश्वर धाम तक PM ग्रामीण सड़क योजना से बनेगा 5.50 किमी लंबा मार्ग 6 करोड़ 73 लाख रुपये की आएगी लागत
भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में राज्य सरकार 5.50 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाएगी। 6 करोड़ 73 लाख रुपये लागत से बनने वाले इस मार्ग को राज्य शासन की स्वीकृति मिल गई है। खजुराहो स्थित शक्ति की मड़िया से रनेह फाल तक 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण 26 करोड़ 40 लाख रुपये में होगा। जबलपुर, छिंदवाड़ा और सतना में भी सड़क मार्ग स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद नव गठित जिला मऊगंज में 3 करोड़ रुपये की लागत से एक सर्किट हाउस बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने सर्किट हाऊस का निर्माण स्वीकृत किया है। यह निर्माण लोकनिर्माण विभाग 3 करोड़ 34 लाख रुपये में करेगा। सभी निर्माण कार्य पूरक बजट में स्वीकृत हुए हैं, जिसे 12 जुलाई को विधानसभा में पारित किया और अब राज्यपाल ने इसके विनियोग बिल को मंजूरी दी है।
छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना में भी बनेंगी नई सड़कें
- छिंदवाड़ा जिले में एनएचएआइ का आंतरिक भाग बड़चिचोली बायपास 2 किलोमीटर लंबा मार्ग 4 करोड़ 43 लाख रुपये में और एनएचएआइ का आंतरिक भाग तिगांव बायपास 3 किलोमीटर लंबा मार्ग 4 करोड़ 68 लाख रुपये में करने की स्वीकृति दी है।
- सतना जिले में ग्राम ताला में मेरटोला होते हुए छतुरिया टोला 3.20 किमी लंबे पहुंच मार्ग को 2 करोड़ 47 लाख रुपये में, ग्राम अजमाइन से ग्राम ताला छतुरिया टोला 3.80 किमी पहुंचा मार्ग 3 करोड़ 60 लाख रुपये में, ग्राम देवदही से बरगाही टोला पुल सहित 3.10 किलाेमीटर मार्ग निर्माण को 2 करोड़ 80 लाख रुपये में पूरा करने की स्वीकृति दी है।
- जबलपुर शहर में राज्य शासन ने 2 किलोमीटर लंबे रानीताल रुपनाथ मार्ग को स्वीकृति दी है। इसके निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आएगी, इसे लोक निर्माण विभाग बनाएगा।
- छतरपुर जिले में मुख्य मार्ग से पड़रिया धाम पहुंच 0.40 किमी मार्ग तक 1 करोड़ 1 लाख रुपये में, गोगाकला वाया मोलिनयाघाट- राजनगर मार्ग में कुटने नदी मोनियाघाट पर जलमार्गीय पुल निर्माण, पहुंच मार्ग सुरक्षा कार्य डायवर्सन मार्ग और एचपी कलवर्ट कार्य सहित 8 करोड़ रुपये में होगा। यह सभी निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.