Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

बाजार में “लक्ष्मी” के कदम, बरसेगा अब धन, धनतेरस से पहले सजा बजार

धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा। बाजार में अभी से “लक्ष्मी” ने कदम रख दिया है। प्रतिदिन महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है। कारोबारी और दुकानदार मान रहे है कि इस साल यही स्थिति अच्छी है। धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसेगा।

न्यायधानी में बाजार पूरी तरह सज चुका है। कोरोना महामारी के तीन साल बाद कारोबारियों को अपार धन बरसने की उम्मीद है। दुकानों में जबरदस्त रौनक नजर आने लगी है। रवि पुष्य नक्षत्र से ही बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। सराफा से लेकर इलेक्ट्रानिक्स और आटोमोबाइल सेक्टर में बुकिंग जारी है। तेलीपारा, गोलबाजार, सदर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, मंगला, तिफरा, सरकंडा, मंगला एवं रेलवे बुधवारी बाजार में एडवांस बुकिंग और सजावटी समान खरीदने महिलाएं परिवार सहित पहुंच रही है।

घर को रंग-रोगन हो या फिर इंटीरियर। बाजार के हर दुकान में इन दिनों भीड़ बढ़ने लगी है। खासकर शाम के वक्त बाजार में रौनक देखते बन रही है। त्योहारी सीजन में दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को खास रंग-बिरंगे लाइट से सजा दिया है। जो ग्राहकों को काफी आकर्षित भी कर रहा है।

स्टील व रेडीमेड दुकानों में भीड़

सराफा, इलेक्ट्रानिक्स और आटोमोबाइल में जहां एडवांस बुकिंग के लिए पूछताछ चल रही है तो वहीं स्टील व रेडिमेड दुकानों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। व्यापारियों ने त्योहार के लिए दुकान को बर्तनों से सजाया है। कई नए डिजाइन के बर्तन भी इस साल मिलेंगे।

स्वदेशी समान की मांग

धनतेरस से पहले बाजार उठने लगा है। इस साल भी चाइनीज सामान के बजाए ग्राहक सीधे स्वदेशी की मांग कर रहे हैं। केले के पेड़, तोरण और रोशनी से बाजार जगमग हो उठा है। रीयल इस्टेट, फर्नीचर, कपड़ा बाजार समेत बर्तन बाजार में छूट और उपहार व लकी ड्रा भी ग्राहकों को मिल रहा है। चाइनीज समान खरीदने ग्राहक बिल्कुल मूड में नहीं है।

टीवी, मोबाइल के नए वर्जन

बाजार में मोबाइल, टीवी जैसे इलेक्ट्रानिक्स सामानों को भी खरीदने से पहले कई बार पूछताछ कर रहे हैं। घरों में सजावट के लिए चाइनीज झालर भी गायब है। सबसे अच्छी बात यह की मोबाइल, टीवी व इलेक्ट्रानिक्स आइटम में ग्राहक नए अपडेट वर्जन मांग रहे हैं। दुकानदार भी ग्राहकों को उनके मोबाइल पर नए चीजों की जानकारी तुरंत भेज रहे हैं।

गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा व ज्वेलरी

सोने चांदी की खरीदारी के लिए सराफा बाजार भी सज चुका है। न्यायधानी के लगभग 300 दुकानें हैं। इस साल बड़ी संख्या में लोग चांदी के सिक्के सहित सोने-चांदी के बर्तन और गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा के साथ ही लाइट वेट ज्वेलरी, अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, चांदी के पायल आ चुके हैं। ये सभी को खूब भा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.