पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से मची तबाही के बीच एक बड़ा ही भावुक दृश्य देखने को मिला, जिससे लोगों की भी आंखें नम हो गईं। जिला सिरमौर के सिरमौरी ताल में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि 10 मिनट में विनोद के परिवार का सब कुछ खत्म कर दिया। न मां-बाप रहे, न पत्नी और न ही दो मासूम बच्चे। परिवार में सिर्फ बच विनोद और उसके एक भैंस और एक कुत्ता।
जहां विनोद अपनों के खोने के गम में डूबा हुआ है, वहीं उसका कुत्ता भी अपनों के न दिखने से बेचैन है। कुत्ता दलदल के बीच अपनों की तलाश कर रहा है। बुधवार रात घटना के बाद से ही यह कुत्ता व्याकुलता से इधर-उधर भागता रहा। गुरुवार सुबह भी चले राहत और बचाव कार्यों के बीच कुत्ता पूरे दिन घटनास्थल पर इधर से उधर घूमता नजर आया।
इस बीच कुछ लोग कुत्ते को भगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह मौके से नहीं हटा। वह कभी पत्थर के नीचे तलाशने की कोशिश करता रहा तो कभी घर की टूटी हुई छत के नीचे मलबे में जाने का प्रयास करता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते ने अभी तक कुछ नहीं खाया। जब कोई खाने के लिए उसके मुंह के आगे कुछ रख रहा है तो वह वहां से उठकर चला जा रहा है। कुत्ता भी अपनों की तलाश कर रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.